कीमत बढ़ रही है! अब प्रति किलो पर खाली होगा आपका जेब

प्याज (onion) के थोक विक्रेता एजाज राइन (Ejaz Raine) का कहना है कि स्थानीय स्तर पर प्याज की आवक में अभी समय लगेगा। जब तक नई आवक स्थानीय स्तर से नहीं होगी, तब तक भाव तेज रहेंगे।

author-image
Sneha Singh
New Update
per kilo

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: नवरात्र समाप्त होने के बाद प्याज की खपत बढ़ गई है। वहीं स्थानीय स्तर पर इसकी आवक न होने से इसके भाव सातवें आसमान पर पहुंच गए हैं। वही आने वाले दिनों में इसके दाम और भी बढ़ सकते हैं। अच्छी क्वालिटी (good quality) की प्याज 40 से 45 रुपये तक थोक भाव (wholesale price) में है। प्याज (onion) के थोक विक्रेता एजाज राइन (Ejaz Raine) का कहना है कि स्थानीय स्तर पर प्याज की आवक में अभी समय लगेगा। जब तक नई आवक स्थानीय स्तर से नहीं होगी, तब तक भाव तेज रहेंगे।