स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : सभी बैंक 31 मार्च यानी रविवार के दिन भी खुले रहेंगे। ऐसा भारतीय रिजर्व बैंक के आदेश की वजह से होगा। आखिर RBI ने यह आदेश क्यों दिया, आइए जानते हैं...
दरअसल, RBI ने सभी बैंकों को 31 मार्च के दिन भी खुला रखने का आदेश सरकार के अनुरोध पर दिया है, ताकि इस दिन कई अहम लेन-देन को पूरा किया जा सके। आरबीआई ने अपने सर्कुलर में कहा कि बैंकों को सलाह दी जाती है कि वे सरकारी प्राप्तियों और भुगतान से संबंधित अपनी सभी शाखाओं को 31 मार्च 2024, रविवार के दिन भी खुला रखें। बता दें, आरबीआई की एजेंसी बैंकों की लिस्ट में बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, केनरा बैंक,सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, एक्सिस बैंक, सिटी यूनियन बैंक, डीसीबी बैंक, फेडरल बैंक, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के कई अन्य बैंकों का भी नाम शामिल है।आरबीआई के मुताबिक, रविवार के दिन आम जनता का भी काम किया जाएगा।