4 डिलीवरी बॉयज को बना दिया मैनेजर!

मगर क्या आपने कभी सोचा होगा कि डिलीवरी बॉय भी किसी कंपनी का प्रोडक्ट मैनेजर बन सकता है। जी हां, ये अनोखी पहल किसी और ने नहीं बल्कि मशहूर फूड डिलीवरी ऐप जोमैटो ने की है।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
15 zomoto

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: डिलीवरी बॉय कुछ देर में आपके दरवाजे पर खाना लेकर पहुंच जाता है। खुश होकर कई लोग डिलीवरी बॉय को फुल रेटिंग भी दे देते हैं। मगर क्या आपने कभी सोचा होगा कि डिलीवरी बॉय भी किसी कंपनी का प्रोडक्ट मैनेजर बन सकता है। जी हां, ये अनोखी पहल किसी और ने नहीं बल्कि मशहूर फूड डिलीवरी ऐप जोमैटो ने की है।

दरअसल जोमैटो ने एक नई पहल शुरू की थी। जोमैटो कोपायलट पहल (Zomato Copilot Initiative) के अंतर्गत एक दो नहीं बल्कि 4 डिलीवरी पार्टनर को कंपनी ने अपना प्रोडक्ट मैनेजर बना दिया है। इसकी जानकारी खुद जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल ने एक्स प्लेटफॉर्म पर दी है। उन्होंने ट्वीट शेयर करते हुए लिखा कि हमारे कोपायलट से मिलिए। अतुल, अभिजीत, राजा और हरषित। जोमैटो कोपायलट प्रोग्राम के अंतर्गत चारों डिलीवरी पार्टनर को गुरुग्राम स्थित हेडक्वाटर में प्रोडक्ट मैनेजर बनाया गया है। हमने पिछले महीने जोमैटो कोपायलट प्रोग्राम शुरू किया था। इसमें हमने डिलीवरी पार्टनर से कुछ फीडबैक लिए थे। इसे लागू करने के लिए हमने उन्हें ही प्रोडक्ट मैनेजर की जिम्मेदारी सौंप दी है।