स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : खूफिया सूचना के आधार पर असम (Assam) पुलिस (police) ने ड्रग पैडलर्स (drug peddlers)के खिलाफ कतागस्थल इलाके में ऑपरेशन चलाया और दो ड्रग पैडलर्स को हिरासत में लिया है। चाछर जिले के एसपी सुब्रत सेन ने बताया कि पुलिस ने 143 साबुन के डिब्बों में छिपाकर रखी गई 2.2 किलो हेरोइन (heroin) बरामद की। जिसकी अनुमानित कीमत करीब 16 करोड़ रुपए है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों से पूछताछ भी कर रही है।
/anm-hindi/media/post_attachments/38e01d6c-e65.jpg)