Crime: आचार संहिता लागू होते ही पुलिस ने पकड़ी इतने करोड़ की चांदी

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता (achar sanghita) लागू किए जाने के बाद से ही  पुलिस प्रशासन(police administration)से लेकर आयकर विभाग (Income tax department) और विक्रयकर विभाग(sales tax department) पूरी तरह से सक्रिय है।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
silverornaments

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता (achar sanghita) लागू किए जाने के बाद से ही  पुलिस प्रशासन(police administration)से लेकर आयकर विभाग (Income tax department) और विक्रयकर विभाग(sales tax department) पूरी तरह से सक्रिय है। सीमावर्ती जिलों से लेकर सीमावर्ती राज्यों पर बने चेक पोस्ट पर चेकिंग का दौर जारी है। इसी क्रम में सूत्रों के मुताबिक सागर जिले के मालथौन थाना क्षेत्र की पुलिस ने अटा बॉर्डर पर एक कार को रोका और उसकी तलाशी लेने पर पुलिस(police) को 467 किलोग्राम से अधिक वजन के चांदी के आभूषण पायल, ब्रेसलेट, चैन आदि मिले।