स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: त्वचा (skin) के लिए कुछ घरेलू चीजें बेहद फायदेमंद होती हैं और इन्हीं में से एक है खीरा(cucumber)। तो चलिए जानते हैं त्वचा को डीप क्लीन करने के लिए खीरे का इस्तेमाल और त्वचा को मिलने वाले फायदे।
चेहरे की त्वचा को डीप क्लीन(deep clean) करने के लिए सबसे पहले वक खीरे को पीस लें। फिर इसमें 2 चम्मच शहद डालकर दोनों चीजों को अच्छी तरह से मिलाकर ब्रश की मदद से चेहरे पर लगा लें। इस फेस पैक को चेहरे पर तब तक लगा रहने दें, जब तक ये पूरी तरह से सूख न जाये। फिर चेहरे को साफ पानी और कॉटन की मदद से अच्छी तरह से साफ कर लें। हफ्ते में कम से कम 2 से 3 बार तक इसका इस्तेमाल कर सकती हैं। लगातार इस तरह से चेहरे की देखभाल करने से कुछ ही दिनों में असर नजर आने लगेगा।