Beauty Tips: जानिए नीम का तेल  स्किन और बालों को कैसे  फायदा पहुंचाता हैं

ऐंटिफंगल और एंटीसेप्टिक गुण पाए जाने के कारण नीम के तेल (neem oil) स्किन और बालों की परेशानियों को दूर करने का काम करते हैं। तो जानिए  किस तरह नीम का तेल स्किन(skin) और बालों (hair) को फायदा(benefit) पहुंचाता हैं -

author-image
Kalyani Mandal
New Update
neem oil

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ :  ऐंटिफंगल और एंटीसेप्टिक गुण पाए जाने के कारण नीम के तेल (neem oil) स्किन और बालों की परेशानियों को दूर करने का काम करते हैं। तो जानिए  किस तरह नीम का तेल स्किन(skin) और बालों (hair) को फायदा(benefit) पहुंचाता हैं -

बालों में नहीं होती है लाइस -नीम ऑयल आपके बालों को फ्रिज-फ्री बनाता है।  इसमें आप नारियल ऑयल मिलाकर मसाज कर रात भर के लिए ऐसे ही छोड़ दें। ऐसे में आपको जू से भी छुटकारा मिल जाता है।

बढ़ती है त्वचा की खूबसूरती-  नीम तेल में विटामिन ई और फैटी एसिड की पर्याप्त मात्रा होने के कारण त्वचा की खूबसूरती बढ़ता है।  सर्दियों के दिनों में नहाने के बाद नीम तेल के 1 भाग को नारियल के तेल के 2 भागों के साथ मिलाएं और पूरे शरीर पर लगाएं। ऐसा करने से आपकी स्किन नर्म-मुलायम और खूबसूरत बन जाएगी।