स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : जानिए किस तरह नीम (neem) से चहरे की हर समस्या का इलाज किया जाए -
नीम की पत्ती उबाल कर छान लें। ठंडा हो जाने पर उसमें 3-4 बूंद कागजी नींबू (lemon)का रस थोड़ा-सा चन्दन (Chandan) का चूर्ण और मुल्तानी मिट्टी (Multani Mitti) मिला दें। इस लेप को चेहरे पर घंटा भर लगाएं फिर ठंडे पानी से धो डालें। चेहरे में आ जाएगी ताजगी ।
नीम की पत्ती पीस कर इसके लेप को चेहरे पर लगाने से धूप के कारण झुलसी हुई त्वचा में आराम मिलता है। कम-से-कम 4-5 दिन तक यह क्रिया जारी रखनी चाहिए।
नीम चेहरे की त्वचा को टाइट और टोन करता है। यह आमतौर पर त्वचा पर होने वाले क्रैक्स और फ्रेकल्स को भरता है।
नीम की पत्ती के पाउडर और पिसी हुई गुलाब की पंखुड़ी को नीबू के रस के साथ मिलाकर लगाने से त्वचा में ग्लो आता है और त्वचा टाइट होती है।