स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: अंग्रेजों से 200 साल की गुलामी की मार से भारत और पाकिस्तान (India and Pakistan) को एक साथ मुक्ति मिली। पाकिस्तान में एक दिन पहले यानी 14 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) मनाने के पीछे तर्क दिया जाता है कि अलग राष्ट्र के तौर पर पाकिस्तान को 14 अगस्त को ही मंजूरी मिल गई थी। भारत को 14 अगस्त की रात 12 बजे आजादी मिली यानी दिन था 15 अगस्त का जबकि पाकिस्तान में समय आधा घंटा पीछे चलता है इस लिहाज से तब रात के 11.30 बज रहे थे इसलिए पाकिस्तान ने इसे 14 अगस्त का दिन अपनी स्वतंत्रता दिवस के रूप में माना। वहीं 14 अगस्त 1947 को रमजान (Ramadan) का 27वां दिन था जिसे इस्लामिक कैलेंडर (Islamic calendar) के हिसाब से काफी पवित्र दिन माना जाता है। ऐसे में इस वजह से भी पाकिस्तान ने इस दिन को स्वतंत्रता दिवस के रूप में मान्यता दी।