एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: एक रिपोर्ट के अनुसार ब्रिटेन में 85 से अधिक इस्लामी परिषद या ऐसे संगठन काम करने लगे हैं जिससे कहा जा सकते है कि ब्रिटेन शरिया अदालतों के लिए ‘पश्चिम की राजधानी’ के तौर पर तेजी से उभर रहा है।
जानकारों का मानना है कि ब्रिटेन में पहला शरिया कोर्ट 1982 में बना और तब से अब तक इनकी संख्या बढ़कर 85 हो गई है। रिपोर्ट के मुताबिक ये शरिया परिषदें अक्सर प्लेजर मैरिज और महिला विरोधी एजेंडे को बढ़ावा देने में लगी रहती हैं।
रिपोर्ट के अनुसार ऐसी अदालते यानी शरिया कोर्ट पुरुष द्वारा तीन बार ‘तलाक’ कहकर शादी को खत्म करने की बात को भी मंजूरी देते हैं।