स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: नोएडा में यमुना नदी (Yamuna river) के खादर इलाके में बसाए गए अवैध फ़ार्म हाउस (illegal farm houses) गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन, पुलिस और नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) के लिए सिरदर्द बने हुए हैं। इस वक़्त यमुना नदी ख़तरे के निशान से ऊपर बह रही है। पिछले 3 दिन पहले इन हज़ारों फ़ार्म हाउस में बाढ़ का पानी (flood water) घुस गया है। पुलिस और प्रशासन बचाव कार्यों में जुटे हैं तो दूसरी ओर प्राधिकरण राहत का इंतज़ाम कर रहा है। फ़ार्म हाउसों के मालिक अमीर लोग अपने कर्मचारियों और केयरटेकर (caretakers) को यहीं छोड़ कर चलते बने हैं। इन लोगों के सामने भूखों मरने की नौबत है।