राज्य सरकार को 3 अक्टूबर तक कोर्ट में देनी होगी रिपाेर्ट!

मुख्य न्यायाधीश की पीठ ने मामले की सुनवाई के दौरान ही राज्य से यह जानकारी उपलब्ध कराने का आदेश जारी किया है।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
kolkata high court

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पश्चिम बंगाल में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश और उसके बाद डीवीसी द्वारा पानी छोड़े जाने से दक्षिण बंगाल के कई जिलों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है। इस संबंध में गुरुवार को मुख्य न्यायाधीश टीएस शिवगणम और न्यायमूर्ति बिवास पटनायक की खंडपीठ ने कहा कि राज्य को पश्चिमी मिदनापुर, हुगली, हावड़ा में बाढ़ पीड़ितों के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी 3 अक्टूबर को देनी चाहिए। मुख्य न्यायाधीश की पीठ ने मामले की सुनवाई के दौरान ही राज्य से यह जानकारी उपलब्ध कराने का आदेश जारी किया है।