स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : काजू तो एक ड्राई फ़ूड है, पर इसका रोज़ सेवन करने से शरीर की रोग प्रतिरोधक शक्ति बढ़ती है, खून का संचार भी बढ़ाती है। काजू हमारे सुन्दरता को बदने में भी सहायक होते है। जिससे हमारे चहेरे की चमक बढ़ जाती है और बाल भी मजबूत होते है।
अगर आपकी स्किन ऑयली है तो रात को काजू दूध में दाल कर रख दे। सुबह होने पर उसे महीन पीसकर मुल्तानी मिटटी में मिला लें इसमें निम्बू या दही की थोड़ी मात्रा मिलाकर चेहरे पर लगाएं।
अगर आपकी स्किन खुश्क है तो इसी बारीक़ पिस्से हुए काजू में मुल्तानी मिटटी और शहद मिलकर चेहरे पर लगाने से फायदा होगा।
काजू को भिगो के इसे पिस कर इसका लेप तयार कर इसे आपने चेहरे पर लगाए , इससे आपके चेहरे पर निखर बरकरार रहेगी |