लोहड़ी के मौके पर जरूर तैयार करें ये पकवान

जब भी किसी त्योहार की बात आती है तो तरह-तरह के पकवानों का जिक्र होता है, क्योंकि त्योहार में हर घर में तमाम तरह के व्यंजन बनाए जाते हैं।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
lohori

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: जब भी किसी त्योहार की बात आती है तो तरह-तरह के पकवानों का जिक्र होता है, क्योंकि त्योहार में हर घर में तमाम तरह के व्यंजन बनाए जाते हैं। ऐसे में हम कुछ ऐसे पकवानों के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, जो लोहड़ी के त्योहार का मजा दोगुना कर देंगे। आइए पकवानों के बारे में जानते हैं। 

तिल के लड्डू : लोहड़ी का त्योहार हो, और तिल के लड्डूओं की बात न हो। ऐसा तो हो ही नहीं सकता। ऐसे में आप पहले से ही त्योहार के लिए तिल के लड्डू तैयार कर सकती हैं। तिल में आयरन और कैल्शियम होता है, जो सर्दियों में शरीर को गर्म रखने में मदद करता है।  Sugar Free Til Ladoo - Sugarless Sesame Seeds Ladoo

रेवड़ी: रेवड़ी का इस्तेमाल लोहड़ी की पूजा में भी होता है। इसीलिए बाजार में इस मौसम में खूब रेवड़ी मिलती है। आप चाहें तो इसे घर पर भी तैयार कर सकती हैं। गुड़ और सफेद तिल से बनीं रेवड़ी त्योहार का मजा दोगुना कर देंगी। Lohri 2025 Special Traditional Foods Punjabi festival foods

 गुड़ की खीर: गुड़ के साथ बनाई गई खीर और चावल इस त्योहार पर विशेष रूप से तैयार किए जाते हैं। गुड़ और चावल की यह खीर सर्दियों के मौसम में शरीर को गर्म रखने में मदद करती है।Jaggery or Gur ki kheer is excellent both in taste and health, here is an  easy recipe.- स्‍वाद और सेहत दोनों में लाजवाब है गुड़ की खीर, जानिए आसान  रेसिपी। | HealthShots