स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आज यानि 1 जुलाई से कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) से शुरु हो गई है। भक्तों का पहला जत्था (first batch) अमरनाथ गुफा (Amarnath cave) के लिए रवाना कर दिया गया है। श्रद्धालु पूरे जोश और उत्साह के साथ भगवान का जयकारा लगाते हुए निकल पड़े हैं।पहले जत्थे में 3,400 से अधिक तीर्थयात्री (pilgrim) शामिल हैं। 62 दिवसीय वार्षिक तीर्थ यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में खासा जोश दिख रहा है। जगह जगह भंडारे (Bhandara) का इंतजाम किया गया है।