स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : पेंशन योजना के फंड (pension scheme fund) की ‘हेराफेरी’, आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat scheme) की खामियों के बाद CAG ने एक और खुलासा किया है। नया खुलासा अयोध्या डेवलपमेंट प्रोजेक्ट (Ayodhya Development Project) से जुड़ा है। CAG ने एक रिपोर्ट में बताया है कि अयोध्या डेवलपमेंट प्रोजेक्ट में ठेकेदारों को अनुचित लाभ पहुंचाया गया है। रिपोर्ट में कई और अनियमितताओं की भी बात की गई है। CAG ने बताया है कि योजना के तहत छह राज्यों में चल रहे छह प्रोजेक्ट्स के तहत ठेकेदारों को ‘19 करोड़ 73 लाख रुपये’ का अनुचित लाभ पहुंचाया गया।
रिपोर्ट में बताया गया है कि प्रोजेक्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड को ठेके की 5 प्रतिशत राशि गारंटी के रूप में जमा करनी थी। ये 3 करोड़ 11 लाख रुपये थी। लेकिन उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड ने सिर्फ 1 करोड़ 86 लाख रुपये ही जमा किए थे। इसके लिए कोई कारण भी नहीं बताया गया था।