गरबा ने UNESCO की विरासत लिस्ट में बनाई जगह

यूनेस्को ने अपनी 'मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत' की लिस्ट में जगह देने पर भारत के गुजराती लोकनृत्य गरबा का बोलबाला आज पूरी दुनिया में देखने को मिला।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
garba

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: यूनेस्को ने अपनी 'मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत' की लिस्ट में जगह देने पर भारत के गुजराती लोकनृत्य गरबा का बोलबाला आज पूरी दुनिया में देखने को मिला। यह गुजरात ही नहीं पूरे देश को गौरवान्वित करने वाला क्षण है। यूनेस्को लिस्ट में गरबा के शामिल होने पर पीएम मोदी ने गरबा को जीवन, एकता और गहरी परंपराओं का उत्सव बताया और गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने भी खुशी जाहिर की है।