स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: भारत स्पेस (Space) सेक्टर में इतिहास रचने जा रहा है। ISRO अपने पहले मानव मिशन गगनयान (Gaganyaan) के लिए क्रू एस्केप सिस्टम (Crew Escape System) की टेस्टिंग करने जा रहा है। 21 अक्टूबर को फ्लाइट टेस्ट व्हीकल एबॉर्ट मिशन-1 (TV D-1) लॉन्च किया जाएगा। इसरो ने बताया कि, भारत 2025 में पहली बार अपने खुद के रॉकेट से स्पेस में एस्ट्रोनॉट्स को भेजने की प्लानिंग कर रहा है। ये क्रू एस्केप सिस्टम की टेस्टिंग उसी का हिस्सा है। आइए जानिए कि TV D-1 मिशन में VIKAS का क्या काम है और टेस्टिंग के दौरान नेवी क्यों अलर्ट पर रहेगी।