स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: रामनवमी के अवसर पर विभिन्न राज्यों के मंदिरों में लोगों की भारी भीड़ दिखाई दे रही है। वहीं अयोध्या के राम मंदिर में भी अलग ही नजारा देखने को मिल रहा है। लोग भारी संख्या में रामलला के दर्शन करने पहुंच रहे हैं। 500 सालों के लंबे इंतजार के बाद प्रभु श्रीराम के जन्म स्थान अयोध्या में बने भव्य मंदिर में रामनवमी मनाई जाएगी। यहां पर सूर्यवंशी भगवान श्रीराम के माथे पर स्वयं सूर्यदेव तिलक करेंगे। भगवान रामलला के ललाट पर सूर्य किरण 12 बजकर 16 मिनट पर करीब पांच मिनट तक पड़ेगी, इसके लिए महत्वपूर्ण तकनीकी व्यवस्था की गई है।