स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: शारदीय नवरात्रि (Navratri) के दिनों को बेहद पवित्र माना गया है। इस दौरान शुद्धता और पवित्रता (purity) का ध्यान रखना जरूरी होता है। नवरात्रि व्रत के दौरान लहसुन, प्याज, तंबाकू, सिगरेट, पान मसाला और किसी भी तरह का नशा नहीं करना चाहिए। इन नौ दिनों में क्रोध नहीं करना चाहिए और झूठ भी नहीं बोलना चाहिए।
ऐसा करने से माता का आशीर्वाद नहीं मिलता है। इसके अलावा बीमार, बच्चा और बूढ़े लोगो को नवरात्रि व्रत (navratri fast) नहीं करना चाहिए। ज्योतिष अनुसार जिन लोगों को रात्रि में अधिक समय तक जागना पड़ता है उन्हें भी व्रत करने से बचना चाहिए। क्योंकि इस दौरान नियम से उठकर देवी साधना करना जरूरी होता है।