स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : पश्चिम बंगाल (west bengal) के जलपाईगुड़ी (Jalpaiguri) में गुरुवार देर रात कथित तौर पर तीस्ता नदी (Teesta river) के बाढ़ के पानी में बहकर आए मोर्टार शेल के फटने से कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। स्थानीय पुलिस (police) अधिकारियों का मानना है कि मोर्टार शेल सेना का था और पहाड़ियों से बहते हुए बाढ़ के पानी में बहकर आ गया था।मोर्टार शेल के विस्फोट में मारे गए दोनों लोगों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।