राजनाथ सिंह ने अंतरिक्ष कार्यक्रम के अग्रदूत डॉ. के. कस्तूरीरंगन को दी श्रद्धांजलि
भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात! (Video)
ग्राम विकास समिति ने केंदा एजेंट कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन, अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन
भीषण गर्मी में पांच दिनों से बिजली गुल, स्थानीय लोगों ने कोलियरी एजेंसी कार्यालय पर किया प्रदर्शन
मुख्य सचिव ने केदारनाथ धाम की तैयारियों का लिया जायजा
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने वेटिकन में पोप फ्रांसिस को दी श्रद्धांजलि
ईसीएल के चरणपुर ओसीपी के समीप भू-धसान
एक ट्रक में लगी आग!
उमर अब्दुल्ला ने पहलगांव हमले की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर पाक पीएम पर निशाना साधा

28 को रद्द रहेगी Asansol Adra – Asansol Memu

दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल में दिनांक 25.12.2023 (सोमवार) से 31.12.2023 (रविवार) तक संयुक्त साप्ताहिक रोलिंग ब्लॉक के कारण, निम्नलिखित ट्रेनों को निम्नानुसार विनियमित किया जाएगा। 

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
asansol adra

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल में दिनांक 25.12.2023 (सोमवार) से 31.12.2023 (रविवार) तक संयुक्त साप्ताहिक रोलिंग ब्लॉक के कारण, निम्नलिखित ट्रेनों को निम्नानुसार विनियमित किया जाएगा। 

रद्दकरण: दिनांक 28.12.2023 को शुरू होने वाली 08644/08643 (आसनसोल-आद्रा-आसनसोल) मेमू की यात्रा रद्द रहेगी।

ट्रेनों का लघु समापन/लघु शुरूआत: 03594/03593 आसनसोल-पुरुलिया-आसनसोल मेमू, दिनांक 29.12.2023 को शुरू होने वाली यात्रा, आद्रा में समाप्त हो जाएगी और वापसी में इसकी यात्रा आद्रा से शुरू होगी। आद्रा-पुरुलिया-आद्रा के बीच इसकी सेवा रद्द रहेगी ।

नियंत्रण: दिनांक 28.12.2023 को खुलने वाली 18184 (आरा-टाटा) एक्सप्रेस की यात्रा को बर्नपुर-बीरो सेक्शन के बीच 30 मिनट के लिए नियंत्रित किया जएगा ।