एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ (The Kerala Story) राजनीतिक विमर्श का केंद्र बिंदू बन चुकी है। जहां बीजेपी के नेता फिल्म का खुलकर समर्थन कर रहे हैं, तो कांग्रेस इसका विरोध कर रही है। अब पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री (CM) ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने फिल्म पर बैन लगा दिया गया है। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए ऐसा किया गया है, क्योंकि फिल्म में एक विशेष समुदाय के लोगों की छवि नकारात्मक रूप में दर्शाई गई है, जिसे ध्यान में इस पर बैन लगाने का फैसला किया गया है। सीएम ममता द्वारा फिल्म पर बैन लगाने के फैसले के खिलाफ अब बीजेपी ने हाईकोर्ट(High Court) जाने का ऐलान किया है। उधर, फिल्म के निर्देशक विपुल शाह ने भी ममता द्वारा फिल्म पर प्रतिबंध (bans) लगाने के फैसले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की बात कही है। साथ ही उन्होंने फिल्म पर प्रतिबंध लगाने के फैसले पर नाराजगी भी जाहिर की है। बीजेपी (BJP) ने कहा कि हमें ममता से यही उम्मीद थी। बीजेपी आईटी विभाग के प्रभारी अमित मालवीय ने ट्वीट कर सीएम ममता के इस कदम की आलोचना की है।
<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Mamata Banerjee’s decision to ban The Kerala Story in West Bengal is rather unfortunate. It raises serious questions on civil liberties and freedom of expression. The movie is a real account of victims, who have endured the horrors of demographic invasion and have been used as…</p>— Amit Malviya (@amitmalviya) <a href="https://twitter.com/amitmalviya/status/1655560627019214849?ref_src=twsrc%5Etfw">May 8, 2023</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>