सनातन धर्म के लोग लगाएंगे दुकानें : सीएम ममता बनर्जी

मंदिर के प्रवेश द्वार पर भगवान चैतन्य की प्रतिमा होगी। जगन्नाथ मंदिर का उद्घाटन अक्षय तृतीया पर होगा। सनातन धर्म के लोग मंदिर के आसपास दुकानें लगाएंगे। जैसे पुरी में खाजा मिलता है, वैसे ही यहां आपको पेरा , गजा, गुजिया भी मिलेगा।"

author-image
Jagganath Mondal
New Update
sanatan 1112

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दीघा में जगन्नाथ मंदिर के लिए न्यास बोर्ड (ट्रस्टी बोर्ड) गठन किया। जगन्नाथ मंदिर के मुख्य सचिव के नेतृत्व में ट्रस्टी बोर्ड हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा, "जगन्नाथ मंदिर 20 एकड़ भूमि पर बनाया जाएगा। अब से दीघा में रथ यात्रा शुरू होगी। मंदिर के प्रवेश द्वार पर भगवान चैतन्य की प्रतिमा होगी। जगन्नाथ मंदिर का उद्घाटन अक्षय तृतीया पर होगा। सनातन धर्म के लोग मंदिर के आसपास दुकानें लगाएंगे। जैसे पुरी में खाजा मिलता है, वैसे ही यहां आपको पेरा , गजा, गुजिया भी मिलेगा।"