एएनएम न्यूज, ब्यूरो: कोलकाता के जादवपुर विश्वविद्यालय में वामपंथी छात्र संगठनों ने शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु को बंधक बनाकर विरोध प्रदर्शन किया। हाथापाई में कई छात्र घायल हुए और मंत्री की कार को नुकसान पहुंचाया गया।
शनिवार जादवपुर विश्वविद्यालय में डब्ल्यूबीसीयूपीए की बैठक के दौरान तनावपूर्ण घटना घटी। वामपंथी छात्र संगठन छात्र संसद के चुनाव की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे और शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु के पहुंचने से पहले ही प्रदर्शन शुरू हो गया। डब्ल्यूबीसीयूपीए अधिकारियों ने हस्तक्षेप करने का प्रयास किया तथा प्रदर्शनकारियों को वहां से चले जाने को कहा लेकिन स्थिति छात्रों और अधिकारियों के बीच हाथापाई तक पहुंच गई। गतिरोध जारी रहा और छात्रों ने शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु की कार को रोक दिया तथा उसके पहियों की हवा निकाल दी। कार की विंडस्क्रीन टूटने और घेराब के कारण बसु की तबीयत बिगड़ गई। उन्हें तुरंत ही SSKM अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने उनका चेकअप किया। फिलहाल उनकी हालत ठीक बताया जा रहा है।