राजू झा का हत्यारा गिरफ्तार

 पुलिस(police) का दावा है कि राणाघाट (Ranaghat) डकैती कांड में गिरफ्तार कुंदन सिंह उर्फ ​​फाइटर ने ही राजू झा (Raju Jha) की हत्या की थी। पुलिस सूत्रों की माने तो राणाघाट डकैती के मामले में गिरफ्तार किये गये लोगों में राजू पासवान,

author-image
Kalyani Mandal
New Update
RAJU_JHA arrest

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: पुलिस(police) का दावा है कि राणाघाट (Ranaghat) डकैती कांड में गिरफ्तार कुंदन सिंह उर्फ ​​फाइटर ने ही राजू झा (Raju Jha) की हत्या की थी। पुलिस सूत्रों की माने तो राणाघाट डकैती के मामले में गिरफ्तार किये गये लोगों में राजू पासवान, रिक्की पासवान और मणिकांत यादव बिहार के वैशाली के रहने वाले हैं। इन तीन लोगों की अपराध की दुनिया में एंट्री के पीछे कुंदन का हाथ है, पुलिस ने यह भी कहा कि यह कुंदन ही था जो राजू और रिक्की को ‘शार्प शूटर’ (sharp shooter) के रूप में भर्ती कर रहा था। गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ (inquiry) के बाद पुलिस को पता चला कि कुंदन ‘सुपारी किलर’ का सिंडिकेट चला रहा था। उसके सिंडिकेट का नेटवर्क पश्चिम बंगाल के आसनसोल, झारखंड, बिहार, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ तक भी फैला हुआ है। कुंदन हत्या और डकैती समेत कई अपराधों की सुपारी लेता था। इसके बाद समझौते के मुताबिक उन्होंने अपराधियों को इकट्ठा किया और अपराध को अंजाम देने के लिए भेज दिया।