राजनाथ सिंह ने अंतरिक्ष कार्यक्रम के अग्रदूत डॉ. के. कस्तूरीरंगन को दी श्रद्धांजलि
भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात! (Video)
ग्राम विकास समिति ने केंदा एजेंट कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन, अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन
भीषण गर्मी में पांच दिनों से बिजली गुल, स्थानीय लोगों ने कोलियरी एजेंसी कार्यालय पर किया प्रदर्शन
मुख्य सचिव ने केदारनाथ धाम की तैयारियों का लिया जायजा
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने वेटिकन में पोप फ्रांसिस को दी श्रद्धांजलि
ईसीएल के चरणपुर ओसीपी के समीप भू-धसान
एक ट्रक में लगी आग!
उमर अब्दुल्ला ने पहलगांव हमले की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर पाक पीएम पर निशाना साधा

Bengal Election Violence: ममता बनर्जी क्यों नहीं रोक पा रहीं हिंसा?

पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में हिंसा को लेकर फिर से सुर्खियों में है। केवल बंगाल ही नहीं, राष्ट्रीय राजनीति में पंचायत चुनाव में हिंसा की चर्चा है और इसे लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
mamta banerjee

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में हिंसा को लेकर फिर से सुर्खियों में है। केवल बंगाल ही नहीं, राष्ट्रीय राजनीति में पंचायत चुनाव में हिंसा की चर्चा है और इसे लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। पंचायत चुनाव के नामांकन के दौरान ही चुनावी हिंसा में 6 लोगों की मौत हो चुकी हैं और सैंकड़ों लोग घायल हुए हैं। बम और गोलियों की आवाज से इलाके गूंज रहे हैं और दहशत का माहौल है। कलकत्ता हाईकोर्ट ने चुनावी हिंसा के मद्देनजर पंचायत चुनाव में केंद्रीय बल की तैनाती की बात कही है, लेकिन ममता बनर्जी सरकार को यह मंजूर नहीं है और इसके खिलाफ सर्वोच्च न्यायालय में चुनौती दी है। 

ऐसा नहीं है कि यह पहला अवसर या पहला चुनाव है, जब पश्चिम बंगाल के चुनाव में हिंसा हो रही है। साल 2021 के विधानसभा चुनाव में हिंसा में 10 लोगों की मौत हुई थी, जबकि भाजपा का आरोप है कि चुनाव बाद हिंसा में करीब 40 से अधिक लोगों की जान गई। विधानसभा के बाद चुनावी हिंसा की जांच फिलहाल सीबीआई कर रही है और सैंकड़ों लोगों की गिरफ्तारियां हुई हैं।