स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। ईडी ने आजम खान के अवैध कब्जे वाली सम्पत्तियों का ब्योरा मांगा है। इस मामले में जिला प्रशासन ने एक टीम बनाई है। इस टीम में 9 लोग शामिल हैं। साथ ही सत्यापन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। गौरतलब है कि वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में आजम ने रामपुर संसदीय सीट से जीत हासिल की थी, उन्होंने जेल में रहते हुए इसी वर्ष विधानसभा चुनाव भी लड़ा था और जीत हासिल की थी। विधानसभा चुनाव जीतने के बाद उन्होंने लोकसभा सीट की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था।