स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: यूक्रेन पर रूस के हमले लगातार तीन महीने से जारी हैं। रूसी हमलों में यूक्रेन के कीव, मारियुपोल, खारकीव और सूमी समेत तमाम शहर तबाह हो चुके हैं। रूसी हमलों में हजारों लोगों की मौत हुई है। हालत ये है कि इमारतों के मलबों से लगातार शव मिल रहे हैं। मारियुपोल में एक अपार्टमेंट के बेसमेंट में खुदाई कर रहे मजदूरों को 200 शव मिले। मारियुपोल के मेयर के सलाहकार पेट्रो एंड्रीशचेंको ने बताया कि ये शव सड़ रहे थे। इनकी बदबू पड़ोस में रहने वाले लोगों तक आ रही थी। हालांकि, उन्होंने ये नहीं बताया कि ये कब मिले हैं। लेकिन जितनी बड़ी संख्या में शव मिले हैं, उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि हमला कितना भयावह होगा।