विश्व पर्यावरण दिवस पर पुलिस ने पौधों के साथ निकाली पालकी यात्रा

author-image
Harmeet
New Update
विश्व पर्यावरण दिवस पर पुलिस ने पौधों के साथ निकाली पालकी यात्रा

राहुल तियारी, एएनएम न्यूज़, सालानपुर : आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की पहल पर विश्व पर्यावरण दिवस पर रविवार को सालानपुर थाना अंतर्गत रूपनारायणपुर फाड़ी द्वारा पेड़ पौधों की मानव जीवन में विशेषता और उपयोगिता को दर्शाते हुए पौधों के साथ डाबरमोड़ से रूपनारायणपुर पुलिस फाड़ी तक पालकी यात्रा निकाली गई, जिसके बाद फाड़ी प्रांगन में पौधा रोपण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सालानपुर थाना प्रभारी अमित कुमार हाटी एवं रूपनारायणपुर फाड़ी प्रभारी राहुल देव मंडल ने पालकी को कन्धा देकर कार्यक्रम का सुभारम्भ किया। इस दौरान फाड़ी परिसर 50 से अधिक फलदार पौधा रोपण किया गया और इस दौरान पर्यावरण संरक्षण के लिए छोटे-छोटे बच्चों ने सांस्कृतिक नृत्य किया। मौके पर उपस्थित सालानपुर थाना प्रभारी अमित कुमार हाटी ने कहा पर्यावरण संरक्षण को सभी वर्ग और सभी समुदाय को मिलजुलकर मानना चाहिए, कोई अन्य आयोजन में समाज में भारी भीड़ उमड़ जाती है, किन्तु ऐसे आयोजनों में अभी भी जागरूकता की आवस्यकता है, अगर हमलोग जल्द नहीं सचेत हुए तो, इसका भयंकर परिणाम भी समाज को ही भुगतना पड़ेगा। मौके पर एसआई गौतम चार,एएसआई रंजित सरकार समेत अन्य उपस्थित रहें।