स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: कानपुर हिंसा मामले में जल्द ही ईडी की एंट्री होने वाली है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कानपुर पुलिस ईडी को जफर हयात के बैंक एकाउंट और पैसे की डिटेल देने की तैयारी कर रही है। इसके साथ ही पुलिस पीएफआई से जुड़े लोगों के पैसे और फंडिग की भी जानकारी साझा करेगी। पीएफआई कनेक्शन को लेकर पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इन तीनों की पहचान सैफुल्लाह, मोहम्मद नसीम और मोहम्मद उमर के रूप में हुई है। ये तीनों आरोपी सीएए और एनआरसी के दंगों में भी शामिल थे और जेल भेजे गए थे।
जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक ये तीनों हिंसा के मुख्य साजिशकर्ता जफर हयात हाशमी के संपर्क में थे। इन लोगों ने ही पिछले शुक्रवार को हुई हिंसा में पत्थरबाजों को जुटाने का काम भी किया था। अभी तक पुलिस ने कानपुर हिंसा मामले में 50 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से कुछ नाबालिग भी हैं। तो वहीं कुछ लोगों ने खुद को सरेंडर भी किया है।