स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: भारत में पहली बार हो रही 5जी स्पेक्ट्रम की नालामी अब समाप्त हो चुकी है। दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नीलामी प्रक्रिया पूरी होने की जानकारी देते हुए कहा है कि देश में पहली बार हो रही 5जी स्पेक्ट्रम नीलामी के दौरान 72098 Mhz में से 51236 Mhz स्पेक्ट्रम बिक चुके हैं। स्पेक्ट्रम की नीलामी के दौरान कंपनियों ने कुल 1,50,173 करोड़ रुपये के स्पेक्ट्रम के लिए बोली लगाई है।