साफ सफाई करेगा जामुड़िया प्रशासन

author-image
Harmeet
New Update
साफ सफाई करेगा जामुड़िया प्रशासन

टोनी आलम, एएनएम न्यूज: जामुड़िया प्रशासन तथा आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट बाजार की साफ सफाई करेगा । लंबे समय से जाम की समस्या से जामुड़िया के लोग जूझ रहे है। हर जगह बड़े वाहनों के साथ लोडिंग और अनलोडिंग, ट्रैफिक नियमों का पालन किए बिना जहां चाहें वहां गाड़ियों को प्रवेश करना, फुटपाथों पर कब्जा करना और व्यापार करना, टोटो के उपद्रव के कारण ट्रैफिक जाम की समस्या भी बढ़ रही थी, उसके बाद नियमित यात्री और यहां तक ​​कि मरीज भी जाम से अत्यधिक समस्याओं का सामना कर रहे थे। प्रशासनिक बैठक पहले भी कई बार हो चुकी है, लेकिन बात नहीं बनी, क्योंकि जिन सिपिवीएफ को यातायात को नियंत्रित करना होता है, कई बार ऐसा देखा जाता है कि उन सिपिवीएफ को स्थानीय लोग डरा रहे हैं। यहां तक कि उनसे मारपीट भी कर रहे हैं। कई बार हादसे हो चुके हैं, हालांकि डीसी ट्रैफिक ने इन सभी मुद्दों की जानकारी दी है। जमुरिया वन वे रोड आज से शुरू हो गया है, समय तय हो गया है, अगर कोई कानून का उल्लंघन करता है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर आज यहां डीसी ट्रैफिक आनंद रॉय, डीसी सेंट्रल एसएस कुलदीप सुरेश, एसीपी ट्रैफिक प्रदीप मंडल, एसीपी सेंट्रल सिमंत बनर्जी, जामुड़िया थाना सर्कल इंस्पेक्टर सुशांत चटर्जी, जामुड़िया थाना के कार्यवाहक अधिकारी राहुल देव मंडल, जामुड़िया क्षेत्र यातायात प्रभारी अर्णव मंडल चुरुलिया आई सी विश्वजीत राय केंदा आई सी सुकांतो दास, श्री पुर आई सी शेख रियाजुद्दीन इसके अलावा पुलिस की विशेष उपस्थिति देखी गई। इस संदर्भ में एसीपी सेंट्रल श्रीमंत बनर्जी ने कहा कि जमुड़िया के रास्तों को वन वे किया गया है, ताकि ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात मिल सके। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि रात आठ बजे के बाद ही भारी वाहन जमुरिया में प्रवेश कर पाएंगे। सभी लोडिंग अन लोडिंग का काम रात आठ से सुबह आठ बजे तक होगा। 407 जैसे छोटे वाहन प्रवेश कर पाएंगे। हालाकी उन्होंने कहा कि टोटो के परिचालन पर रोक रहेगी। उन्होने कहा कि वन वे का यह नियम सुबह आठ से दोपहर 12 तथा शाम 4 से रात आठ बजे तक चलेगा। इस दौरान सिर्फ दो पहिया वाहनों को ही चलने को अनुमति होगी। वहीं स्थानीय पार्षद की मदद से हॉकरों को रास्ते के दोनो तरफ उनके समान के साथ 3 फीट पीछे किया जाएगा।