स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: हरियाणा के गांधरा गांव के निवाली दुली चंग को कागजों पर मृत घोषित करके इस साल मार्च से उनकी पेंशन बंद कर दी गई थी।परेशान होकर बुजुर्ग ने अनोखी तरकीब निकाली और खुद को जिंदा साबित करने के लिए बुजुर्ग ने दूल्हा बनकर नोटों की माला पहन कर अपनी बारात निकालकर सरकारी अधिकारियों के पास पहुंचे। बारात में कई लोग पोस्टर लेकर शामिल हुए, जिसमें लिखा था- थारा फूफा जिंदा है। इस तरह से शख्स ने न सिर्फ अपने जिंदा होने का सबूत दिया, बल्कि राज्य सरकार से अपनी पेंशन फिर से शुरु करने की मांग भी की है । सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो रहा है। बुजुर्ग शख्स का उमर है 102 साल।