स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने 'शासनाध्यक्षों की एससीओ परिषद की बैठक' में भारत का प्रतिनिधित्व किया। इसके बाद उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि हमें मध्य एशियाई देशों के हितों को देखते हुए एससीओ क्षेत्र में बेहतर कनेक्टिविटी की आवश्यकता है। विदेश मंत्री ने कहा कि चाबहार पोर्ट और इंटरनेशनल नॉर्थ साउथ ट्रांसपोर्ट कॉरिडोर इस क्षेत्र में आर्थिक क्षमता की संभावनाओं के रास्ते खोलेगा।