स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: पिपरी इलाके के करीब छह यमुना घाटों पर बालू का अवैध खनन हो रहा है। सूत्रों के अनुसार, चायल तहसील क्षेत्र के सेवढ़ा, औंधन, ब्यूर, शेरगढ़, नसीरपुर आदि गांव यमुना नदी के किनारे हैं। बताया जाता है किइन गांवों में सक्रिय कारोबारी नदी से बालू की अवैध निकासी कर रहे हैं। हफ्ते भर से अवैध रास्ता बनाकर नसीरपुर गांव स्थित यमुना घाट से किए जा रहे बालू खनन का एक वीडियो पिछले दिनों वायरल हुआ। इस पर प्रशासन सक्रिय हो गया। इस पर एसडीएम चायल ने खान अधिकारी के साथ छापा मारा। मौके पर अवैध खनन के साक्ष्य मिलने पर खान अधिकारी ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया। केस दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।