स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: बेशक विज्ञान की वजह से मनुष्य का जीवन सरल और सुगम हो गया है लेकिन विज्ञान हमें पूर्ण सुख और हरदम निरोगी काया प्रदान नहीं कर सकता आज भी बहुत से ऐसे रोग हैं जिनका इलाज विज्ञान के पास नहीं है। वहीं तत्वज्ञान, साइंस से भी बहुत आगे का ज्ञान है जिसके द्वारा जीवन को हमेशा के लिए सुखमय, निरोगी बना सकते हैं। तत्वज्ञान होने पर ही मनुष्य सतभक्ति करके जन्म-मृत्यु से मुक्ति पाकर सदा के लिए अमर हो सकता है।