स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: देश में लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच पाबंदियां का दौर जारी है। दिल्ली, महाराष्ट्र, कर्नाटक के अलावा पश्चिम बंगाल में संक्रमण दर काफी तेजी से बढ़ रहा है। इस बीच पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने राज्य में कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए नई पाबंदियों का ऐलान किया है। राज्य सरकार की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि एक बार में अधिकतम 200 लोगों या हॉल/स्थल में 50 फीसदी बैठने की क्षमता, जो भी कम हो, के साथ विवाह समारोहों को अनुमति दी गई है। इसके अलावा कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए खुले स्थानों में बहुत ही प्रतिबंधित तरीके से मेलों की अनुमति दी जा सकती है।