7 सालों के उच्चतम स्तर पर पहुंचा कच्चा तेल

author-image
New Update
7 सालों के उच्चतम स्तर पर पहुंचा कच्चा तेल

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: ग्लोबल राजनीति में टेंशन घटने और ओमिक्रॉन वेरिएंट को लेकर चिंता कम होने के कारण कच्चे तेल का भाव लगातार बढ़ रहा है। इस समय कच्चा तेल 7 सालों के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। सुबह के 10 बजे इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल का भाव 87 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर ट्रेड कर रहा था। साप्ताहिक आधार पर यह लगातार पांचवां सप्ताह है जब कच्चे तेल में तेजी है। अक्टूबर 2014 के बाद से कच्चे तेल का यह सर्वोच्च स्तर है। जनवरी के महीने में अब तक Crude Oil और WTI Crude की कीमत में 10 फीसदी से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई है। इन्वेस्टर्स इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि इकोनॉमिक एक्टिविटी में तेजी आएगी जिससे मांग बढ़ेगी।