आज नीट यूजी काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन का आखिरी मौका

author-image
New Update
आज नीट यूजी काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन का आखिरी मौका

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: एमबीबीएस, बीडीएस, बीएएमएस, बीएचएमएस, बीवीएससी, बीयूएमएस, बीपीटी, बीवायएनएस और बीएसएमएस जैसे स्नातक और एवं अन्य पैरामेडिकल पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए नीट यूजी काउंसलिंग में शामिल होने के लिए आखिरी मौका है। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी के द्वारा सोमवार, 24 जनवरी, 2022 को नीट यूजी काउंसलिंग 2021 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया बंद कर दी जाएगी।



उम्मीदवार काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर सोमवार दोपहर 12.00 बजे तक पंजीकरण कर सकते हैं। वहीं इसके बाद पहले चरण की काउंसलिंग सीट आवंटन के लिए च्वॉइस फिलिंग का समापन भी आज होगा। नीट उम्मीदवार 24 जनवरी को शाम चार बजे से रात 11.55 बजे तक च्वॉइस फिलिंग और लॉकिंग कर सकेंगे। इसके बाद सीट आवंटन की प्रक्रिया 27 से 28 जनवरी तक चलेगी। जबकि नीट यूजी राउंड-1 सीट आवंटन परिणाम 29 जनवरी, 2022 को घोषित किया जाएगा।