स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांत दास ने मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक के बाद बृहस्पतिवार को बताया कि चालू तिमाही जनवरी-मार्च 2022 में उपभोक्ताओं को खुदरा महंगाई बहुत परेशान करेगी। नए वित्त वर्ष की शुरुआत के बाद ही इसमें नरमी के संकेत हैं। उन्होंने कहा कि अगले वित्त वर्ष में खुदरा महंगाई 4.5 फीसदी रहने का अनुमान है। महंगाई पर घरेलू कारणों से ज्यादा ग्लोबल फैक्टर का दबाव है।