बंगाल के स्कूल फिर हुए गुलजार

author-image
New Update
बंगाल के स्कूल फिर हुए गुलजार

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस महामारी की वजह से करीब दो साल बाद आज बुधवार 16 फरवरी से प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूल खोले गए हैं। लंबे समय बाद स्कूल खुलने पर छात्र भी बड़े उत्साह से स्कूल पहुंचे हैं। बता दें कि पश्चिम बंगाल में पहले ही कक्षा आठवीं से कक्षा 12वीं तक के स्कूल खुल गये थे, लेकिन बुधवार को पहली बार प्राथमिक स्कूल खोले गये हैं। हालांकि स्कूलों में कोविड-19 दिशा-निर्देशों का खासा ध्यान रखा गया है। मालूम हो कि राज्य सरकार ने प्रदेश में सामान्य स्थिति की तरफ कदम बढ़ाते हुए बीते मंगलवार को राज्य में स्कूल खोलने की घोषणा की थी।