नेशनल लोक अदालत में करीब 3500 मामलों का हुआ निपटारा(Video)

नेशनल लोक अदालत का आयोजन शनिवार को आसनसोल में किया गया, जिसमें कुल 3,464 मामलों का राजीनामा के आधार पर सफलतापूर्वक निराकरण किया गया। इस लोक अदालत के दौरान 12 करोड़ 82 लाख 90 हजार छह सौ ग्यारह रुपये की राशि पारित की गई,

author-image
Jagganath Mondal
एडिट
New Update
National Lok Adalat

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: नेशनल लोक अदालत का आयोजन शनिवार को आसनसोल में किया गया, जिसमें कुल 3,464 मामलों का राजीनामा के आधार पर सफलतापूर्वक निराकरण किया गया।

 

इस लोक अदालत के दौरान 12 करोड़ 82 लाख 90 हजार छह सौ ग्यारह रुपये की राशि पारित की गई, जिसमें बैंक ऋण, ट्रैफिक ई-चालान से लेकर पारिवारिक और आपराधिक मामलों का निपटारा हुआ।

इस लोक अदालत का शुभारंभ श्री गोपाल कुमार डालमिया, जिला न्यायाधीश, पश्चिम बर्धमान सह अध्यक्ष डी.एल.एस.ए., पश्चिम बर्धमान ने किया।

इस मौके पर श्री संजीत अम्बष्ठ, प्रभारी सचिव, डी.एल.एस.ए., पश्चिम बर्धमान, श्री सौम्यजीत मुखर्जी, कार्यालय अधीक्षक, डी.एल.एस.ए., पश्चिम बर्धमान, श्री आशीष चक्रवर्ती, डी.एल.एस.ए., पश्चिम बर्धमान, श्री गौतम कैबर्तासमेत अन्य प्रमुख अधिकारी मौजूद रहे।

आसनसोल में नेशनल लोक अदालत में कुल 5 खंडपीठों का गठन किया गया, जिनमें लंबित और प्री-लिटिगेशन के कुल मामलों की संख्या 
9666 थी जिसमे से कुल 3,464 मामलों का निराकरण हुआ।

पीठ 1 में एडीजे द्वितीय न्यायालय श्रीमती तानिया घोष और श्रीमती रमा साहा सोम थे, पीठ 2 में एडीजे पोक्सो न्यायालय श्रीमती सुपर्णा बंद्योपाध्याय और एसके इनामुल हक, पीठ 3 में एडीजे पारिवारिक न्यायालय श्रीमती बिपाशा मंडल दास और श्री मणि पद्मा बनर्जी,

पीठ 4 में सिविल न्यायाधीश वरिष्ठ डिवीजन द्वितीय न्यायालय श्री सोहन मुखोपाध्याय और श्री पवन यादव और पीठ 5 में न्यायिक मजिस्ट्रेट 6वां न्यायालय आसनसोल मिशा मृणया और श्री संजय कुमार शर्मा ने विचार किया। वही दुर्गापुर में कुल 3 खंडपीठों का गठन किया गया।

नेशनल लोक अदालत में एसबीआई, बंधन बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, केनरा बैंक, आरबीएल बैंक, बीएसएनएल, टाटा मोटर्स फाइनेंस, आरोहन फाइनेंस, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक आदि ने भाग लिया।