टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: आसनसोल लोकसभा केंद्र से भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह अहलूवालिया बुधवार रानीगंज के नूतन एगारा इलाके में चुनाव से 1 दिन पहले टीएमसी और भाजपा के बीच हुए संघर्ष में घायल भाजपा कार्यकर्ता के घर पहुंचे और उनकी सुध ली। पत्रकारों से बात करते हुए सुरेंद्र सिंह अहलूवालिया ने कहा कि चुनाव से एक दिन पहले टीएमसी कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा के दो कार्यकर्ताओं पर हमला किया गया था उनको बुरी तरह से मारा पीटा गया था। सुरेंद्र सिंह अहलूवालिया ने कहा कि आसनसोल लोकसभा के इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि यहां पर मतदान हुआ लेकिन कोई भी हिंसक घटना नहीं हुई ना कहीं पर गोली चली या बमबाजी हुई। वही घायल भाजपा कार्यकर्ता ने कहा की उनको जब पता चला कि आज सुरेंद्र सिंह अहलूवालिया उनके घर आए हैं तो उनको काफी अच्छा लगा साथ ही उन्होंने और भी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ने की बात कही।