सड़क पर कोयला बेचते गिरफ्तार हुए AIMIM नेता

इस दौरान दानिश ने कहा कोयला ईडी (ED) का है, भाजपा (BJP) का है, सिबिआई (CBI) का है, तृणमूल का है। खबर पाकर मौके पर आसनसोल दक्षिण थाना पुलिस पहुँच गई और दानिश अजीज को गिरफ्तार कर थाने ले गई।

author-image
Sneha Singh
New Update
AIMIM (1)

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: कोयला चोरी और अवैध कोयले (illegal coal) के कारोबार के खिलाफ मोर्चा खोलने के लिये रविवार को AIMIM के पश्चिम बर्दवान जिला अध्यक्ष दानिश अजीज (Danish Aziz) अपने समर्थकों के साथ सड़क किनारे बोरी में कोयला बेचने लगे। इस दौरान दानिश ने कहा कोयला ईडी (ED) का है, भाजपा (BJP) का है, सिबिआई (CBI) का है, तृणमूल का है। खबर पाकर मौके पर आसनसोल दक्षिण थाना पुलिस पहुँच गई और दानिश अजीज को गिरफ्तार कर थाने ले गई। बाद में AIMIM समर्थको ने थाने का घेराव करते हुए पुलिस (police) के खिलाफ नारेबाजी की। बाद में मीम नेता को रिहा कर दिया गया।