Salanpur: पंचायत चुनाव से पहले सर्वदलीय बैठक का आयोजन

बैठक में प्रखंड बीडीओ अदिति बॉस, एसीपी(कुल्टी) सुकांतो बनर्जी, सालानपुर थाना प्रभारी सुभाशीष दत्ता और रूपनारायणपुर फाड़ी (Rupnarayanpur Phadi) प्रभारी मैनुल हक सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

author-image
Sneha Singh
New Update
Panchayat elections

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज: राज्य में आगामी पंचायत चुनाव (panchayat elections) से पहले सालानपुर (Salanpur) प्रखंड प्रशासन द्वारा आज यानि शुक्रवार को बीडीओ कार्यालय में सर्वदलीय बैठक (party meeting) का आयोजन किया गया। बैठक में प्रखंड बीडीओ अदिति बॉस, एसीपी(कुल्टी) सुकांतो बनर्जी, सालानपुर थाना प्रभारी सुभाशीष दत्ता और रूपनारायणपुर फाड़ी (Rupnarayanpur Phadi) प्रभारी मैनुल हक सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में क्षेत्र के सभी दल वाम मोर्चा, तृणमूल कांग्रेस, भाजपा, कांग्रेस और एसयूसीआई दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे। इस बैठक में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को नामांकन पत्र के नमूने देकर नामांकन की समुचित जानकारी दी गई। इसके साथ ही कौन नामांकन पत्र जमा कर सकता है, कौन नहीं कर सकता और नामांकन में क्या दस्तावेज चाहिये इसकी जानकारी दी गई। इसके अलावा चुनाव के दौरान मतदान नियमों, कानून व्यवस्था की स्थिति आदि पर चर्चा की गई। चुनाव के दौरान क्षेत्र में शांति बनी रहे इसके लिए पुलिस बल की तैनाती एंव सभी राजनीतिक दलों को शांति बनाये रखने की अपील की गई।