कोयला मजदूरों के हित में डीएलएसए का जागरूकता शिविर
बीएमएप ग्रुप के एजेंट श्री जे पी सिंह, सोदपुर एरिया के ए पी एम श्री सप्तऋषि गोस्वामी पटमोहना कोलियरी के मैनेजर श्री मनोज मिश्रा और खासकर मजदूरों के प्रयास से शिविर सफल रहा।
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: मंगलवार पश्चिम बर्दवान डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विसेज अथॉरिटी की तरफ से ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के सोदपुर एरिया के पटमोहना कोलियरी में लीगल अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस कैंप में डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विसेज अथॉरिटी की सेक्रेटरी श्रीमती आम्रपाली चक्रवर्ती कोयला श्रमिकों के बीच पहुंची और उन्हें डीएलएसए पश्चिम बर्धमान द्वारा दी जा रही निशुल्क सेवाओ से अवगत कराया।
साथ ही उन्होंने मजदूरों से बात कर उनके समस्याओं के बारे में विस्तार से जाना। इस दौरान शिविर में लीगल सर्विसेज अथॉरिटी के अधिकारी सौम्यजीत मुख़र्जी ने मजदूरों को घर बैठे वे कैसे वेबसाइट के माध्यम से अपनी शिकायत या आवेदन पंजीकृत कर सकते है विस्तार से बताया।
इस शिविर में खास तौर से पहुंचे सोदपुर एरिया के जीएम श्री ए गंगोपाध्याय ने मजदूरों के हित में बाते की और उन्हें कैसे डीएलएसए से लाभ मिल सकता है इस बारे में श्रीमती चक्रवर्ती से सवाल किया। वही ईसीएल अधिकारियों ने डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विसेज अथॉरिटी की सेक्रेटरी श्रीमती आम्रपाली चक्रवर्ती और अधिकारियों को कोयला श्रमिको के परिश्रम और कार्यस्थल के बारे में अवगत कराया। बीएमएप ग्रुप के एजेंट श्री जे पी सिंह, सोदपुर एरिया के ए पी एम श्री सप्तऋषि गोस्वामी पटमोहना कोलियरी के मैनेजर श्री मनोज मिश्रा और खासकर मजदूरों के प्रयास से शिविर सफल रहा।