panchayat election 2023 : तालाब में फेंका मतदान पेटी, तृणमूल उम्मीदवार के घर तोड़फोड़ (Video)

इधर घटना के बाद कुछ उपद्रवियों ने तृणमूल नेता काजल मिश्रा के घर जमकर उत्पात मचाया और तोड़फोड़ किया। उन्होंने पूरे मामले का आरोप भाजपा समर्थकों पर लगाया है। साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा के गुंडों ने मेरी पत्नी और माँ के साथ भी मारपीट किया है। 

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Ballot box thrown in pond

Ballot box thrown in pond

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़, सालानपुर : सालानपुर (Salanpur) ब्लॉक अंतर्गत फूलबेड़िया-बोलकुंडा पंचायत के पाताल प्राथमिक विद्यालय (Patal Primary School) बूथ संख्या-126 में मतदान के दिन लगभग 1:30 बजे जमकर बवाल हुआ। जहाँ पुलिस (Police) ने हंगामा के बाद मत पेटी को पास के ही तालाब से बरामद किया है। जबकि स्थानीय तृणमूल कांग्रेस (TMC) अध्यक्ष काजल मिश्रा के घर उपद्रवियों ने जमकर तोड़फोड़ किया (house vandalized)। बताया जाता है की पूरे घटनाक्रम की सुरुआत बूथ कैप्चरिंग (booth capturing) के दौरान उत्पन्न हुआ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि दोपहर के बाद पाताल गाँव के इस पाताल प्राथमिक विद्यालय बूथ पर झुंड में आए लगभग दर्जन भर उपद्रवियों ने बूथ पर कब्जा कर लिया। ग्रामीणों का आरोप है कि सभी उपद्रवी अंदर से बूथ को बंद कर छापा वोट डालने लगे। महिलाओं का आरोप है कि उन्हें बूथ से धक्का देकर बाहर निकाल दिया गया। कहाँ जाता है की घटना के विरोध में दूसरी गुट द्वारा (Ballot box thrown in pond) मतदान पेटी को निकाल कर पास के ही तालाब में फेंक दिया गया। इधर घटना के बाद कुछ उपद्रवियों ने तृणमूल नेता काजल मिश्रा के घर जमकर उत्पात मचाया और तोड़फोड़ किया। उन्होंने पूरे मामले का आरोप भाजपा (BJP) समर्थकों पर लगाया है। साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा के गुंडों ने मेरी पत्नी और माँ के साथ भी मारपीट किया है। 

वही घटना के बाद पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल है, जबकि ग्रामीणों के भारी विरोध का सामना पुलिस को करना पड़ा। पुलिस द्वारा काफी समझाने के बाद संध्या 6 बजे पुनः मतदान चालू किया गया। वही मामले को लेकर भाजपा की और से खबर लिखे जाने तक कोई भी प्रतिक्रिया व्यक्त नही किया गया है। बताया जा रहा है बूथ पर करीब 9 बजे रात तक मतदान हुआ (panchayat election 2023)।