राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : सालानपुर प्रखंड बीडीओ को रूपनारायणपुर के स्थानीय लोगो से तालाब भरने की शिकायत मिलने के बाद प्रखंड बीडीओ, बीएलआरओ, ग्रामपंचायत प्रधान ने संयुक्त रूप से शिकायत के जमीन मालिक से जमीन के कागजात मांगे गये और बीएलआरओ अधिकारी ने जाँच की। जाँच के बाद बुधवार मामले में बीडीओ ने बताया की कुछ दिन पहले ही रूपनारायणपुर इलाके के लोगों ने मामले को लेकर शिकायत की थी की रूपनारायणपुर रेलवे पुल के समीप तालाब की भराई की जा रही है। जाँच में पाया गया की उक्त भूमि रूपनारायणपुर मौजा के जे एल नंबर 36, दाग नंबर 198 की जमीन मिलन कांति हलदार नामक व्यक्ति के निजी जमीन है। जमीन पर कोई तालाब का रिकॉर्ड नहीं है। यह एक बाईद जमीन है। यहाँ रिकॉर्ड में कभी भी तलब था ही नही। यह एक नीची जमीन है।