टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : जामुड़िया से रानीशहर जंक्शन तक सड़कें खराब स्थिति में हैं। आए दिन छोटी-बड़ी दुर्घटनाएं होती रहती हैं। सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए है जिसके वजह से सड़क पर जगह-जगह तालाब बन गये हैं। यहां तक कि सड़क की पिच लाइनिंग भी उखड़ गई है और बड़े-बड़े पत्थर बाहर आ गए हैं। पिछले छह माह से जामुड़िया सड़क की स्थिति बहुत ही खराब होने के कारण जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र के निवासियों को बार-बार प्रशासन को सूचित करने के बाबजूद भी कोई फायदा नहीं हुआ। जब आज की सुबह मिनी बस जामुड़िया से रानीगंज जा रही थी तभी जादूडांगा जंक्शन के पास खराब सड़क के कारण बस पलटी। इस दौरान मारने जैसी स्थिति पैदा हो गई थी लेकिन बस के ड्राइवर ने बस पर किसी तरह से काबू पा लिया जिसके बाद जामुड़िया रूट की सभी बसों को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। मौके पर जामुड़िया थाना एवं ट्रैफिक प्रभारी पहुंचे लेकिन सभी बस चालक सड़क निर्माण पर अड़े रहे। वही बोरो एक चैयरमेन शेख शानदार मौके पर पहुंचे और उन्होंने दो दिनों का समय मांगा तब सभी बस चालकों ने वहा पर से बस हटा लिया। लेकिन दो दिनो तक इस रूट पर चलने वाले सभी बसों का परिचालन ठप रहेगा।